पीएम मोदी के कामों को जन-जन तक पहुंचायें: अमृत

भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक सक्रिय सदस्यों को पार्टी के विचारधारा के बारे में दी गई जानकारी

By BIKASH JASWAL | April 15, 2025 6:41 PM
an image

प्रतिनिधि, बरहरवा: प्रखंड क्षेत्र के कोटालपोखर बाजार में भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई. यह बैठक पाकुड़ जिला भाजपा अध्यक्ष अमृत पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक के दौरान पार्टी की विचारधारा और इसके संस्थापक सदस्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. साथ ही, सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया गया.बैठक में वक्ताओं ने केंद्र सरकार के कार्यों, विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों की सराहना की. यह भी कहा गया कि इन योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है. इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री कृष्णा महतो, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमल कृष्ण भगत, कार्यक्रम सह संयोजक सपन कुमार दुबे, पाकुड़ जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, कोटालपोखर मंडल अध्यक्ष बापी निर्मल प्रसाद, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक साह, कोटालपोखर पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रणव सिंह, रविन्द्र भगत, शिवरतन रजवाड़, सांवरिया माली, कार्तिक साह, अमन माली, निदेय रजवाड़, जयदेव रजवाड़, सुरेंद्र साहा, शम्मी कपूर साहा, तपेश साहा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version