साहिबगंज. शनिवार को समाहरणालय सभागार में डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में जल जीवन मिशन, जिला जल एवं स्वच्छता समिति और स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नल कनेक्शन की स्थिति की जानकारी ली और सभी कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया. साहिबगंज मेगा जलापूर्ति योजना, शहरी जलापूर्ति योजना, तालझारी, बोरियो, मंडरो प्रखंडों की योजनाएं तथा साहेबगंज-गोड्डा-दुमका मल्टी विलेज स्कीम पर विशेष चर्चा हुई. डीसी ने कार्यपालक अभियंता से पूरी, संचालित, प्रक्रियाधीन और हैंडओवर लंबित योजनाओं की स्थिति स्पष्ट करने को कहा. साथ ही जल जीवन मिशन के तहत जुड़े हाउसहोल्ड की संख्या जानकर कार्यों को गुणवत्ता और समयसीमा के अनुरूप पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक में डीडीसी सतीश चंद्रा, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, डीएसई कुमार हर्ष, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, डीपीआरओ अनिल कुमार, जेएसएलपीएस डीपीएम मार्टिन तारिक, नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह सहित सभी सहायक एवं कनीय अभियंता, जल जीवन मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें