ताला मरांडी ने क्या बताया पार्टी छोड़ने की वजह
ताला मरांडी ने भाजपा छोड़ने का कारण व्यक्तिगत और वैचारिक मतभेद को बताया है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी को भेजे गये पत्र में लिखा कि मैं बीजेपी का समर्पित कार्यकर्ता रहा हूं. साथ ही उन्होंने अब तक दिये गये सभी अवसरों के लिए पार्टी का आभार प्रकट करते हुए लिखा किया वैचारिक मतभेदों, वर्तमान परिस्थितियों और व्यक्तिगत कारणों से मैंने सभी पदों से त्याग पत्र देने का फैसला किया है. ये फैसला मैंने गहन सोच विचार के बाद लिया है. इसमें किसी भी प्रकार की कोई दुर्भावना नहीं है. इसलिए मेरे त्याग पत्र को स्वीकार करते हुए मुझे मुक्त किया जाए.
Also Read: बोकारो में हजारी मोड़ के पास ऑटो पलटा, चालक की मौत
ताला मरांडी पहले भी बदल चुके हैं पाला
ताला मरांडी साल 2024 में राजमहल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार थे. लेकिन उन्हें झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा से करारी शिकस्त मिली. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले भी वे भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देकर आजसू का दामन थाम बोरिया से विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन झामुमो के तत्कालीन प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद वह 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले फिर घर वापसी की और राजमहल से चुनाव लड़ा. वे दो बार बोरियो से विधायक रह चुके हैं.
Also Read: भोगनाडीह में सीएम हेमंत सोरेन ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, वंशजों से की मुलाकात