तीनपहाड़.थाना क्षेत्र के जस्कुटीमोड़-भतभंगा मुख्य सड़क पर निश्चिन्ता निवासी लखीराम हांसदा की हाइवा के धक्के से मौत हो गयी थी. इसके बाद बोरियो के पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम और वृंदावन के मुखिया पौलुस मुर्मू ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. वहीं लोबिन हेम्ब्रम ने तालझारी सीओ राम सुमन प्रसाद को फोन कर मृतक के परिजनों को तुरंत मुआवजा देने को कहा. सूचना के बाद तालझारी सीओ राम सुमन प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और लोबिन हेम्ब्रम से बात की. इस दौरान लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी लाभ दिया जाय. साथ ही उसकी पत्नी को विधवा पेंशन और आवास के साथ सरकारी लाभ दिया जाय. इस पर सीओ ने कहा कि प्रक्रिया कर तुरंत लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा थाना प्रभारी को कहा कि इस सड़क पर किसी भी हाल में बड़े वाहन नहीं चलें, इसका ध्यान रखा जाय. चूंकि यह सड़क ग्रामीण सड़क है, इसलिए इस पर ओवरलोड ट्रक का परिचालन नहीं होना चाहिए और ट्रक सहित मालिक और कंपनी पर कार्रवाई हो और मुआवजा मिले. वहीं थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय ने कहा कि मामला दर्ज किया जाएगा. उसके बाद थाना प्रभारी द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेजा गया.
संबंधित खबर
और खबरें