साहिबगंज. मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर अहले सुबह 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत ट्रेन से कट कर होने की बात सामने आयी है. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जब जीआरपी प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर चेकिंग हो रही थी. इस दौरान रेल ट्रैक पर अज्ञात शव पड़ा मिला. पुलिस ने कब्जे में लेकर जान शुरू कर दी. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है. जीआरपी थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि दुर्घटना है या आत्महत्या की है. इसके लिए पुलिस जांच कर रही है. ऐसे शव की पहचान के लिए सदर अस्पताल रखा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें