तीन दशक पुराना शेड अब बन गया है खतरा, मरम्मत को लेकर प्रशासन उदासीन

फुदकीपुर साप्ताहिक हटिया की स्थिति जर्जर, छत और सुविधाओं के अभाव में परेशान हैं दुकानदार और ग्राहक

By ABDHESH SINGH | July 13, 2025 9:05 PM
an image

उधवा.उधवा प्रखंड मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर पूरब स्थित उतरी सरफराजगंज पंचायत के फुदकीपुर गांव में लगने वाला पारंपरिक साप्ताहिक हटिया इन दिनों बदहाली का शिकार है. सुक्कर हटिया के नाम से प्रसिद्ध यह बाजार हर शुक्रवार को लगता है, लेकिन वर्षों से इसकी मूलभूत संरचना जर्जर अवस्था में है, जिससे दुकानदारों और ग्राहकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय जानकारों के अनुसार, हटिया में विक्रेताओं की सुविधा के लिए करीब 30 साल पहले एक छतदार शेड का निर्माण कराया गया था. परंतु लंबे समय से रखरखाव नहीं होने के कारण अब यह शेड पूरी तरह से टूट चुका है. इसकी छत और दीवारें इतनी कमजोर हो चुकी हैं कि हल्की बारिश में भी दुकानदारों का कच्चा माल खराब हो जाता है. खासकर सब्जी, फल, कपड़े और मिट्टी के बर्तन बेचने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. फुदकीपुर हटिया की विशेषता यह है कि यहां सुबह से दोपहर तक बकरी, बकरा एवं भेड़ की खरीद-बिक्री होती है, जबकि दोपहर से शाम तक सब्जियां, फल, मिट्टी के बर्तन और बीज सहित अनेक वस्तुएं बेची जाती हैं. यह हटिया उधवा-राधानगर मुख्य सड़क से सटा हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों को खरीदारी में सुविधा होती है. लेकिन अब धीरे-धीरे इसका महत्व घटता जा रहा है, क्योंकि दुकानदार यहां दुकान लगाने से हिचकिचा रहे हैं. हटिया में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. यहां न तो सार्वजनिक शौचालय है और न ही पीने के पानी की कोई समुचित व्यवस्था. हटिया में दिनभर दुकानदारी करने वाले दुकानदारों, खासकर महिलाओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और दुकानदारों ने बताया कि वर्षों से इस हटिया के मरम्मत को लेकर कई बार प्रशासन से मांग की गयी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. यदि जल्द ही शेड की मरम्मत और मूलभूत सुविधाएं बहाल नहीं की गयीं, तो यह पारंपरिक हटिया धीरे-धीरे अपना अस्तित्व खो देगा. स्थानीय लोगों ने छतदार शेड का पुनर्निर्माण, सार्वजनिक शौचालय और पानी की सुविधा, नियमित सफाई और देखरेख की व्यवस्था, विक्रेताओं के लिए बैठने व सामान रखने की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version