राजमहल/मंगलहाट. राजमहल प्रखंड क्षेत्र में मंगलहाट के पास कालापत्थर निवासी काजल बेवा के घर पर सोमवार दोपहर दो बजे खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. पीड़िता काजल बेवा ने बताया कि दोपहर अपने घर पर गैस चूल्हा पर खाना बना रही थी. इस दौरान गैस सिलिंडर के पाइप से गैस लिकेज हो रहा था. वह समझ नहीं पायी. अचानक आग घर में फैल गयी. ग्रामीण संतोष कुमार ने सक्रियता से उनके घर पर पानी देकर आग को काबू किया. तब तक घर पर रखे बिजली उपकरण मिक्सर मशीन चावल गेहूं दाल प्याज कपड़ा अन्य सामान सामग्री जलकर खाक हो गयी. समय रहते बचा लिया गया. नहीं तो पूरा घर जलकर राख हो सकता था. उन्होंने बताया कि अग्निकांड में 25-30 हजार रुपये की क्षति हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें