पिकअप ने दो पंचायत सचिवों को टक्कर मारी, एक की मौत

बोरियो-बोआरीजोर मुख्य मार्ग के रंगमटिया गांव के पास हुई घटना

By ABDHESH SINGH | July 26, 2025 8:38 PM
an image

बोरियो/बोआरीजोर.बोरियो-बोआरीजोर मुख्य मार्ग के रंगमटिया गांव के पास शुक्रवार देर रात अज्ञात पिकअप वैन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोड्डा जिला के बोआरीजोर प्रखंड के पंचायत सचिव योगेंद्र पासवान (55) और निर्मल भगत (32) बाइक पर साहिबगंज से बोआरीजोर जा रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप वैन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. घायल दोनों को सदर अस्पताल साहिबगंज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने योगेंद्र पासवान को मृत घोषित कर दिया. वहीं, निर्मल भगत को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मृतक योगेंद्र पासवान बोआरीजोर प्रखंड के लोहंडिया बाजार पंचायत के पंचायत सचिव थे, जबकि निर्मल भगत दलदली गोपालपुर पंचायत के पंचायत सचिव हैं. दोनों साहिबगंज में निर्वाचन की बैठक में शामिल होने के लिए बाइक से गये थे. घर लौटने के दौरान घटना हो गयी. घायल निर्मल भगत के पैर में गंभीर चोट आयी है, उनका इलाज जारी है. बोआरीजोर बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पंचायत सचिव निर्वाचन के कार्य को लेकर मोटरसाइकिल से शुक्रवार को साहिबगंज बैठक में गये थे. वर्तमान समय में निर्वाचन के नजरी नक्शा जिओ फेसिंग का कार्य चल रहा है. सत्यापन साहिबगंज में किया जाना था. बैठक के बाद साहिबगंज से लौटने के दौरान लगभग रात 9:00 बजे पिकअप के धक्के से दोनों घायल हो गये. ग्रामीणों ने बोरियो सीएचसी पहुंचाया. इलाज के दौरान योगेंद्र पासवान की मौत हो गयी. उनके पैर व सर पर गंभीर चोट लगी थी. दूसरा घायल निर्मल भगत के पैर मैं काफी चोट है .उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. योगेंद्र अपने पीछे चार पुत्री व एक पुत्र छोड़ गया है. मृतक के पुत्र रोजगार सेवक के रूप में कार्यरत है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version