पतना. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में गुरुवार को डीडीसी सतीशचंद्र ने पतना बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, बरहरवा बीडीओ सन्नी कुमार के साथ प्रखंड व अंचल कर्मियों संग बैठक की. जिसमें प्रधानमंत्री जनमन आवास को लेकर समीक्षा की गयी. बताया कि पतना में 1196 लोंगों को पीएम जनमन योजना के तहत आवास स्वीकृत हुए हैं. जिसमें 30 सितंबर तक सभी आवास कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए. लाभुकों को कहीं परेशानी होती है तो पंचायत कर्मी लाभुकों की परेशानी सुन उनका समाधान करें. इसके अलावे डीडीसी ने अबुआ आवास, पीएम आवास, बाबा साहेब एवं मनरेगा सहित अन्य विभाग की पंचायतवार समीक्षा किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान डीडीसी श्री चंद्रा ने उपस्थित कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगले एक सप्ताह के अंदर अधूरे आवास कार्य को पूरा करना है. वैसे लाभुक जो अभी तक कार्य शुरू नहीं किए है उन्हें चिन्हित कर सर्टिफिकेट केस करते हुए कार्रवाई करें. मौके पर जिला को-ऑर्डिनेटर सुमित चौबे, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष कुमार, प्रखंड समन्वयक मनीष रंजन गौतम, पंचायत सचिव सुशील मरांडी, जनसेवक जयशंकर मिश्रा, देवव्रत, पंचायत सहायक राहुल शेख, श्रवन कुमार साहा, वसीम रज्जा अंसारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें