पाइप लिकेज के कारण मलखा बाबा थान के पास पानी रहा बर्बाद

समस्या का समाधान नहीं किया गया

By ABDHESH SINGH | April 17, 2025 8:12 PM
an image

राजमहल. नगर पंचायत कार्यालय की लापरवाही के वजह से हजारों लीटर पानी यूं ही सड़कों पर बह रहा है. शहरी जलापूर्ति के पाइप शहर के मलखा बाबा थान के सामने और कासिम बाजार विवेकानंद चौक के सामने पिछले तीन-चार दिनों से लीकेज हो जाने से हजारों हजार लीटर पानी सड़क पर बह कर बर्बाद हो रहा है. राहगीरों को परेशानी हो रही है. दुकानदार एवं लोगों का कहना है कि पिछले तीन-चार दिनों से सुबह और शाम जो पानी सप्लाई दी जाती है. जब पानी चालू रहता है. तभी पाइप से पानी बहकर पूरे सड़क पर जमा हो जाता है. इसे लेकर नगर पंचायत के कई पदाधिकारी को फोन एवं मौखिक रूप से अलग-अलग तरीके से जानकारी दी गयी. अब तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है. क्या कहते हैं प्रभारी सिटी मैनेजर एक से दो दिन के अंदर दोनों जगह की पाइप लीकेज बंद कर दिया जायेगा. पाइप की मरम्मत करा कर पानी की बर्बादी से रोक दिया जायेगा. बाबूजी हेंब्रम, प्रभारी सिटी मैनेजर उधवा पीएचसी का सीएस ने किया निरीक्षण उधवा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधवा का सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने औचक निरीक्षण किया. कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. सीएस डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने निरीक्षण के क्रम में ओपीडी सेवा, पेशेंट वार्ड, उपस्थिति पंजी, प्रसव कक्ष, चिकित्सक व एएनएम ड्यूटी रोस्टर व अस्पताल में साफ-सफाई आदि का जायजा लिया. उन्होंने पारा मेडिकल कर्मियों को आवश्यक दिशा -निर्देश देते हुए अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने को कहा. मौके पर प्रभारी उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू, बीपीएम अमित कुमार, एएनएम उषा कुमारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version