विकास जायसवाल, बरहरवा
चुनाव से पहले सिमोन ने भाजपा छोड़ थामा था झामुमो का दामन
2019 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पहाड़ियां समुदाय के सिमोन मालतो ने भाजपा छोड़ झामुमो का दामन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष थामा था. पहाड़िया समुदाय के दर्जनों नेताओं ने उनके साथ झामुमो का दामन थामा था. इन नेताओं के सहयोग से आदिम जनजाति क्षेत्र के बूथ पर भी हेमंत सोरेन को इस बार के चुनाव में जबरदस्त वोट हासिल हुआ. जिसका नतीजा हुआ कि हेमंत सोरेन ने काफी अंतर से इस बार के चुनाव में भी जीत दर्ज की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है