मुहर्रम पर निकला जुलूस, इमाम हुसैन की शहादत को किया गया याद

कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ.

By ABDHESH SINGH | July 6, 2025 8:15 PM
feature

साहिबगंज. साहिबगंज सदर प्रखंड के कोदरजन्ना कर्बला में मुहर्रम की दसवीं तारीख पर हज़रत इमाम हुसैन और उनके पूरे खानदान की शहादत को याद करते हुए अकीदतमंदों ने जुलूस में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जुलूस “या हुसैन ” के नारों से गूंज उठा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी कोदरजन्ना में रविवार को व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. पारंपरिक हथियारों के साथ खेल प्रदर्शन करते हुए अकीदतमंदों ने शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईदगाह स्थित कर्बला तक निशान को पहुंचाया. जुलूस में शामिल लोगों ने इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद करते हुए एकता, त्याग और बलिदान का संदेश दिया. आयोजन को सफल बनाने में काजू, कामरान अहमद, जाबिर आलम, फखरुद्दीन, दिनेश पासवान, ब्रह्मदेव यादव, शत्रुघ्न यादव, अब्दुल हन्नान, सप्पु, एकरामुल खान, जाकीर खान, शेख कालू एवं अन्य स्थानीय लोगों की सराहनीय भूमिका रही. प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे, जिससे पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version