उपायुक्त ने सड़क मरम्मत कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश

आम जनता को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो

By ABDHESH SINGH | June 6, 2025 8:44 PM
an image

साहिबगंज.डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी डीसी ने समीक्षा के क्रम में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि एनएच-80 के किलोमीटर 193.00 से 215.00 तक के बचे हुए पथांश, विशेष रूप से तालबन्ना (कॉलेज रोड) क्षेत्र का मरम्मत कार्य यथा शीघ्र पूर्ण करायी जाये, ताकि आम जनता को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो. इसी क्रम में सकरीगली एवं मदनशाही क्षेत्र की सड़कों की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए डीसी ने कहा कि इन स्थानों पर सड़कों की स्थिति अत्यंत खराब है, जिससे वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही है. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि अगले तीन दिनों के भीतर मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया जाये और इन क्षेत्रों में सुचारू रूप से यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल के सहायक अभियंता को सभी लंबित कार्यों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया. डीसी ने कहा कि जिले में सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता दोनों प्राथमिकता पर होनी चाहिए. किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कार्यस्थल का नियमित निरीक्षण करें और कार्यों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें, ताकि जिले के नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सके. बैठक का उद्देश्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ समस्याओं की पहचान कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version