साहिबगंज. जिले में 26 मई से पांच जून तक तक विशेष कालाजार खोज अभियान चलेगा. सीएस डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने बताया कि जिले में 1853 गांवों में 1532 सहिया व एमपीडब्ल्यू की ओर से चिह्नित गांवों में सर्वे का कार्य किया जायेगा. सर्वे के दौरान बालू मक्खी से बचाव की जानकारी भी लोगों को दी जायेगी. जनवरी से अभी तक जिले में सात कालाजार के मरीज मिले है, जिन्हें इलाज किया गया है. उन्होंने बताया कि 2014-15 में जिले में ढे़ड से 200 मरीज चिह्नित होते थे, लेकिन जागरुकता अभियान चलाने व दवा का सेवन कराने से 2021 से प्रतिवर्ष कालाजार बीमारी में गिरावट आ रही है. 2021 से 1 प्रतिशत से भी कम आंकड़ा जनसंख्या के अनुसार मिल रही है. इसके कारण 2021 में राजमहल, 2022 में बोरियो, 2023 में बरहेट व तालझारी, 2024 में पतना व मंडरो प्रखंड को कालाजार अवार्ड से सम्मानित किया गया है. सभी प्रखंडों में सर्व का कार्य शुरू होगा, जिसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली है.
संबंधित खबर
और खबरें