Home झारखण्ड साहिबगंज जमीन अधिग्रहण करने गये रेलकर्मियों को कबूतरखोपी के ग्रामीणों ने रोका

जमीन अधिग्रहण करने गये रेलकर्मियों को कबूतरखोपी के ग्रामीणों ने रोका

0
जमीन अधिग्रहण करने गये रेलकर्मियों को कबूतरखोपी के ग्रामीणों ने रोका

साहिबगंज. तीसरे फेज के रेलवे लाइन बिछाने को लेकर रेलकर्मियों ने पटरी साइड जमीन एक्वायर करने का काम शुरू कर दिया है. कबूतरखोपी स्थित रेलवे साइड जमीन चिह्नित कर अधिग्रहण करने पहुंचे थे. तभी कबूतरखोपी चानन के सैकड़ों ग्रामीणों ने रोक कर सड़क पर बैठ गये. इस दौरान रेलवे के पदाधिकारी ने ग्रामीणों को समझने की कोशिश की. पर ग्रामीण नहीं माने, ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे की जमीन 45 फिट छोड़ गया है, जबकि 60 फीट घेर रहे हैं. रेलवे प्रशासन जमीन अपने नक्शे के पैमाने के अनुसार घेराबंदी करें पब्लिक की जमीन घेरने नहीं दिया जायेगा, जब नगर परिषद द्वारा सड़क बन रहा था, उसे समय रेल प्रशासन कहां था. रेल प्रशासन को उस समय रोक लगाकर नगर परिषद पर केस करना चाहिए था, सकरोगढ़, कबूतरखोपी, चानन से 15 से 20 हजार लाेग इस रास्ता से आते-जाते हैं. हमलोगों के खतियान कागजात में रास्ता है. रेलवे दस्तावेज के साथ आये और सरकारी अमीन के साथ मापी करें. जमीन को एक्वायर करें, बिना किसी सूचना के घेराबंदी कर रहे हैं. इतनी बड़ी आबादी को प्रभावित कर रहे हैं. शहर से दूरी हो जायेगा. भाजपा नेता गणेश तिवारी, मनोज तांती ने रेलवे अधिकारी से बात कर समस्या का हल निकालने की बात कही. रेल प्रशासन के अधिकारी को जनता के सहयोग करते हुए बीच के निष्कर्ष को निकालने की बात कही गयी. मौके पर रेलवे के सहायक अभियंता वेदव्यास शरण, आइओडब्लू ,आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सरोज कुमार आदि मौजूद थे. क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी रेलवे जमीन पर एक्वायर करने गए रेलवे आइओडब्लू अधिकारी चितरंजन मंडल ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि रेलवे जमीन पर सड़क बना दिया गया है, ग्रामीण सरकारी अमीन रखकर मापी करा सकते हैं. पूर्व विधायक ने रेल अधिकारी से की बात बोरिया विधानसभा के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम चानन गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए और रेल अधिकारी से बात की मौके पर लोबिन हेंब्रम ने रेल अधिकारी से बात कर बताया कि यह समस्या ग्रामीणों की है और आवागमन की अगर रास्ता बंद हो जाता है तो ग्रामीण कैसे आएंगे यह बड़ा समस्या है न्यायालय भी ऐसे मामले में निष्पक्ष तरीके से फैसला सुनाते हैं आप लोग भी गांव की समस्याओं को देखते हुए मापी करें , वही रेल अधिकारी ने पूर्व विधायक को अस्वस्थ किया कि इस मामला को लेकर उच्च अधिकारी को जानकारी दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version