विधायक के प्रयास से दक्षिण पलासगाछी में लगा नया ट्रांसफाॅर्मर

ग्रामीणों में खुशी की लहर है.

By ABDHESH SINGH | June 12, 2025 8:51 PM
an image

उधवा. प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण पलाशगाछी पंचायत के एक गांव में स्थानीय विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा के प्रयास से 25 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. जानकारी के अनुसार दक्षिण पलाशगाछी पंचायत अंतर्गत इस्माईल टोला गांव में गुरुवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली उर्फ बबुआ, केंद्रीय समिति सदस्य एखलाकुर रहमान एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अली कमीशन ने संयुक्त रूप से गुरुवार को फीता काटकर 25 केवीए नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया. गौरतलब है कि बीते दिनों अचानक ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने से गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय विधायक एमटी राजा को दी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ताजेरुल हक, जहांगीर अली सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version