विद्यालय से टेंपो में एमडीएम का चावल ले जाते पारा शिक्षक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

टेंपो में 12 बोरी चावल था.

By ABDHESH SINGH | June 11, 2025 8:48 PM
feature

बरहेट.प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चुटिया के पारा शिक्षक खजिमुद्दीन अंसारी द्वारा टेंपो से एमडीएम का चावल ले जाते हुए ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. एमडीएम का चावल बाजार में बेचने जा रहे पारा शिक्षक खजिमुद्दीन अंसारी को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ कर ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया. टेंपो में 12 बोरी चावल था. ग्रामीण जोन सोरेन ने बताया कि पारा शिक्षक खजीमुद्दीन अंसारी से जब पूछताछ की गयी तो वह भड़क गया और अन्य चावल बताकर ग्रामीणों से छुटकारा पाने का प्रयास करने लगा. ग्रामीणों से पूछताछ किये जाने पर पारा शिक्षक ने कानूनी तरीके से फंसा देने की धमकी भी दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, उप प्रमुख रूपक साह व थाना प्रभारी को दी. जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने ग्राम प्रधान के घर पहुंच कर संबंधित मामले की जानकारी ली और बीइइओ को मामले से अवगत कराया. बीइइओ तरुण कुमार घाटी ने क्षेत्रीय शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उर्मिला हांसदा को जानकारी दी. जिसके बाद क्षेत्रीय शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी लेकर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही. ग्रामीणों ने बच्चों के मध्याह्न भोजन के चावल को अवैध तरीके से सीमेंट की बोरी में भरकर खुले बाजार में कालाबाजारी करनेवाले पारा शिक्षक एवं इससे जुड़े संबंधित विभाग के पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, बरहेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं चावल लदा टेंपो जब्त कर थाना ले आई. इधर, खबर लिखे जाने तक मामले में आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही थी. क्या कहते है डीएसइ..

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version