अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस गोमतीनगर के लिए हुई रवाना

आठ स्लीपर बोगी व 11 जनरल बोगी की है व्यवस्था, स्लीपर में 640 सीट होगी

By ABDHESH SINGH | July 24, 2025 8:30 PM
an image

साहिबगंज. साहिबगंज-बरहरवा रेलखंड को पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है. गुरुवार देर शाम को ट्रेन नंबर 13435 मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 22 कोच के साथ बरहरवा रेलवे स्टेशन देर शाम 8:13 बजे पहुंची. 8:15 बजे साहिबगंज के लिए रवाना हुई. वहीं साहिबगंज स्टेशन पर रात 09:05 बजे पहुंची. 09:07 बजे कहलगांव भागलपुर के लिए रवाना हुई. अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन साहिबगंज से कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर, किऊल, शेखपुरा, वारीसलीगंज, नवादा, तिलैया, गया, डेहरी-ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, अयोध्या होते हुए गोमतीनगर शुक्रवार दोपहर 03:40 बजे पहुंचेगी. पहली लंबी दूरी की ट्रेन मिलने से जिलेवासियों में खुशी है. पहले दिन 50 प्रतिशत टिकट की बुकिंग हुई. 200 स्लीपर सीट हुआ बुक, 500 यात्रियों ने लिया जनरल टिकटसाहिबगंज. मालदा से गोमती नगर को जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस का शुभारंभ गुरुवार की देर शाम मालदा रेलवे स्टेशन से किया गया. लगभग 200 स्लीपर सीट की बुकिंग हुई है, जबकि 640 स्लीपर सीट की व्यवस्था है. वहीं 11 बोगी जनरल रखा गया है. इसमें 500 यात्री द्वारा जनरल टिकट की खरीदने की बात सामने आयी है. ट्रेन खुलने स्लीपर सीट की उपलब्धता और जनरल टिकट की बिक्री जारी थी. स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक ने बताया कि ट्रेन प्रारंभ होने का पहला दिन है. इसलिए बहुत से लोगों को ट्रेन की परिचालन की जानकारी नहीं मिल पायी होगी. इसलिए 50% सीट की बुकिंग हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version