उधवा .बिहार के किशनगंज पुलिस राधानगर थाना क्षेत्र में डकैती के कथित आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार किशनगंज थाना क्षेत्र में 18 जुलाई 2015 में डकैती की घटना हुई थी. मामले में किशनगंज थाना कांड संख्या 268/15 दर्ज किया था. मामले में राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलासगाछी, पियारपुर के आलमगीर शेख को आरोपी बनाया था. उक्त कथित आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे थे. गुप्त सूचना की सत्यापन कर किशनगंज पुलिस रविवार को राधानगर पहुंचे. रविवार देर रात राधानगर थाना पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर में छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान कथित आरोपी आलमगीर शेख को गिरफ्तार कर सोमवार को विधिवत राजमहल न्यायालय में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गयी. मौके पर किशनगंज थाना के पुलिस अवर निरीक्षक शन्नो परवीन,राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें