सड़क हादसों के डेटा इंट्री को बेहतर बनाने की मिली ट्रेनिंग

एसपी के निर्देश पर रांगा थाना परिसर में एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (आईआरएडी/ई-डीएआर) के तहत प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया.

By BIKASH JASWAL | July 22, 2025 5:24 PM
an image

प्रतिनिधि, पतना एसपी के निर्देश पर रांगा थाना परिसर में एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (आईआरएडी/ई-डीएआर) के तहत प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित डेटा प्रविष्टि की प्रक्रिया को बेहतर बनाना तथा पूर्व में दर्ज मामलों की समीक्षा एवं सत्यापन करना था. नेतृत्व जिला आइआरएडी/इ-डीएआर प्रबंधक (एनआइसी, साहिबगंज) मनोज कुमार ने किया. उन्होंने थाना प्रभारियों व मामले के अनुसंधान पदाधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी कि कैसे आइआरएडी व इ-डीएआर पोर्टल पर दुर्घटना से जुड़े आंकड़ों की प्रविष्टि व सत्यापन करना है. कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से रांगा थाना क्षेत्र में पूर्व में हुई सड़क दुर्घटनाओं के लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. प्रशिक्षक द्वारा अधिकारियों को तकनीकी मार्गदर्शन देते हुए पोर्टल पर लंबित आंकड़ों के समुचित सत्यापन की प्रक्रिया को पूर्ण कराया गया. मौके पर रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव, एसआई गौरव भगत, सत्यवान कुम्भकार, बबन राम सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version