मिर्जाचौकी में आंधी-पानी से मची तबाही, घंटों गुल रही बिजली

महादेववरण गांव में कई घरों पर गिरे पेड़, हटिया परिसर में कई दुकानों की झोपड़ी गिरी

By ABDHESH SINGH | May 17, 2025 8:48 PM
an image

मंडरो. प्रखंड अंतर्गत महादेववरण पंचायत और बडतल्ला पंचायत में शुक्रवार देर रात आंधी से कई घरों पर पेड़ गिर गया तो कई घरों का छप्पर इस आंधी तूफान की भेंट चढ़ गयी. महादेवरण गांव में कैलाश राय के घर पर बरगद का पेड़ गिर गया. इस कारण अपने परिवार व पत्नी फुल कुमारी देवी के साथ घर में ही फंसे रहे. आसपास के गांव में हो हल्ला करने के बाद ग्रामीणों ने पेड़ के टहनियों को काटकर कैलाश राय के परिजनों को बाहर निकाला. पेड़ गिरने से घर छज्जा टूट गया, जबकि दीवार में दरारें आ गयी. किशन स्वर्णकार के घर का छप्पर उजड गया. जिसके कारण दस हजार का आंशिक रुप से छती पहुंची है. जबकि मिर्जाचौकी हाट परिस में हटिया दुकानदारों कि झोपड़ी गिरकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इधर, बड़तल्ला गांव में सिकंदर मंडल का चदरा का बना छप्पर उड़ कर खेत में चला गया, तो पप्पू मंडल का फूस का बना दीवार टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया. ऐसे में क्षेत्र के कई गरीब लोगों का आशियाना तक उजड़ गया. क्या कहते हैं बीडीओ सह सीओ रात्रि में बारिश के साथ आंधी तूफान में कई लोगों का घर उजड़ने की सूचना मिली है. इसको लेकर क्षेत्र के संबंधित कर्मचारियों के द्वारा क्षतिपूर्ति का आकलन कराया जा रहा है. रिपोर्ट जिला स्तर पर भेजी जा रही है. जिला में भेज कर आपदा कोष के तहत आर्थिक मदद दिलायी जायेगी. मेघनाथ उरांव, बीडीओ सह सीओ मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन लगा सोलर प्लेट उड़ा मिर्जाचौकी में शुक्रवार देर रात आंधी पानी से तबाही मच गयी. कई पेड़ गिर गये हैं. मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन में लगे सोलर प्लेट उड़ कर रेलवे पटरी पर गिर गया. इस कारण कुछ देर के लिए हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस रुकी रही. स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि रात्रि में इतनी तेज आंधी थी कि रेलवे स्टेशन के ऊपर लगे सोलर प्लेट उड़कर रेलवे पटरी पर गिर गया था. रेलकर्मियों के सहयोग से तुरंत हटाया गया. रेलवे साइडिंग में लगा चदरा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसका आकलन करने के लिए साहिबगंज रेलवे विभाग के एइएन वेद व्यास पहुंचकर जानकारी प्राप्त की. मौके पर रेलवे स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा, उप स्टेशन प्रबंधक राजीव कुमार उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version