आतंकी हमले के विरोध में काला बिल्ला लगा भाजपाइयों ने निकाला पैदल मार्च

पहलगाम में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलि,

By ABDHESH SINGH | April 23, 2025 8:50 PM
an image

साहिबगंज. साहिबगंज भाजपा जिला इकाई द्वारा बुधवार को भाजपा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल के नेतृत्व में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन शहर के टाउन हॉल से शुरू हुआ, जो पूर्वी फाटक, जिरवाबाड़ी, दमकल कार्यालय होते हुए समाहरणालय तक पैदल मार्च के रूप में संपन्न हुआ. समाहरणालय पहुंचने के बाद, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई. प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आतंकवादी संगठन होश में आओ, हिंदुओं का नरसंहार बंद करो, आतंकवादी संगठनों को संरक्षण देने वाला पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारों के साथ पैदल मार्च किया. इस कार्यक्रम में प्रदेश समिति के सदस्य गणेश प्रसाद तिवारी, जिला उपाध्यक्ष रामानंद साह, जिला महामंत्री गौतम यादव, जिला उपाध्यक्ष चंद्रभान शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश मंडल, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष राम इकबाल साहा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गरिमा शाह, जिला मंत्री मनोज यादव, गमालियल हेंब्रम, चौकीदार हांसदा, जितेंद्र सिंह, श्रीनिवास यादव, जिला मंत्री रामानंद चौरसिया, सोनेलाल ठाकुर, सुनील प्रमाणिक, पवन सिंह, कृष्ण शर्मा, मनोज तांती, सत्य प्रकाश सिन्हा, हिरण तांती, नरेंद्र शर्मा, मनोज साह, सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. इससे पूर्व, टाउन हॉल में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी मुख्यालय डीएसपी रूपक कुमार, इंस्पेक्टर राजीव रंजन, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, दंडाधिकारी सदर बीपीओ शंकर कुमार तथा पुलिस बल तैनात रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version