Home झारखण्ड साहिबगंज दो आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा व कारतूस जब्त

दो आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा व कारतूस जब्त

0
दो आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा व कारतूस जब्त

साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड निवासी कारोबारी संजीव साहा हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल कर लिया है. शुक्रवार दोपहर जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी के कार्यालय कक्ष में सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 4 मई की शाम कॉलेज रोड निवासी कारोबारी संजीव साहा की हत्या में पुलिस ने दो आरोपी छांगुरी रजक उर्फ चूटरा साकिन प्रेमनगर व गोबिंद कुमार मंडल साकिन बुधवरिया थाना राजमहल को गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए उसी की निशानदेही पर देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बताया कि इसके पूर्व घटनाक्रम के बाद ही एसआईटी टीम द्वारा मनीष मंडल, कुश मंडल व विनोद तांती को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था. छापेमारी दल में नगर प्रभाग पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, एसआइ लव कुमार, एसआइ अनिश पांडे, एसआइ प्रदीप महतो, टाइगर मोबाइल अभिषेक राज, अंकुर कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version