एसडीपीओ सहित 33 पुलिस पदाधिकारी को किया एसपी ने किया सम्मानित

दो मामलों के उद्भेदन एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है

By ABDHESH SINGH | May 18, 2025 8:29 PM
an image

साहिबगंज. जिले में दो मामलों के उद्भेदन एवं आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसपी अमित कुमार सिंह ने 33 पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया है. 4 मई 2025 को नगर थाना के कॉलेज रोड चैती दुर्गा के निकट जीएस इलेक्ट्रॉनिक दुकान मालिक संजीव कुमार उर्फ गुड्डू की हत्या के उद्भेदन व छह लोगों की गिरफ्तारी को लेकर बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, मुख्यालय डीएससी विजय कुमार कुशवाहा डीएसपी रूपक कुमार, पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, एसआइ शशि सिंह, एसआइ लव कुमार, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित सिंह, एसआइ पवन कुमार, एसआइ अनिश पांडे, एसआइ प्रदीप महतो, एसआई प्रवीण प्रभाकर, एसआइमुरली मनोहर सिंह, एसआइ विक्रम कुमार, टाइगर मोबाइल अभिषेक राज एवं अंकुर कुमार, आरक्षी शैलेश कुमार मंटू कुमार यादव अभिषेक कुमार तकनीकी शाखा एवं आरक्षित सुमित हेंब्रम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. इसके अलावा गंगा नदी कांड संख्या 10/25 में फरार आरोपी सुनील कुमार यादव उर्फ नुनुआ एवं लालू सोरेन को दो देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार के मामले में सीडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, थाना प्रभारी मदन कुमार, गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार, एसआइ ददन कुमार, एसआइ बृजेश कुमार, हवलदार चुड़का हेंब्रम एवं सदानंद राम को सम्मानित किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version