केबिन में दबा रह गया एक चालक, दो घंटे की रेस्क्यू के बाद निकला शव

लालमटिया मोड़ सीटीएस प्लांट के पास दो हाइवा में जोरदार टक्कर

By ABDHESH SINGH | April 16, 2025 8:48 PM
an image

साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के जोंकमारी मौजा स्थित लालमटिया मोड़ सीटीएस प्लांट के पास बुधवार दोपहर को 18 चक्का हाइवा और 10 चक्का हाइवा के बीच जोरदार भिड़ंत हो गयी. इस भीषण हादसे में 10 चक्का हाइवा चालक शेख तसबीर उर्फ तस्सो की हाइवा में दबकर मौके पर ही मौत हो गयी. जैसे ही दुर्घटना की खबर मिली, इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग दुर्घटनास्थल पर जुट गये और राहत कार्य में जुट गये. मृतक बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी मदनीपुर का निवासी था, जो साहिबगंज में अपने मौसा के घर रहकर हाइवा चलाता था. राहगीरों के अनुसार, 18 चक्का हाइवा पहाड़ की ओर जा रहा था. तभी पहाड़ से उतरता हुआ 10 चक्का हाइवा असंतुलित हो गया और समय पर ब्रेक न लगाने के कारण दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गयी. इस टक्कर के बाद हाइवा पलट गया और चालक तसबीर की उसमें फंसकर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह और एसआइ शाहरुख खान अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. सभी वाहनों को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पेड़ से टकराने के बाद भी नहीं रूका हाइवा, टायर ब्लास्ट होने के बाद पलटा जानकारी के मुताबिक, पहाड़ से उतरते हुए हाइवा में लोडेड गर्दी था और जैसे ही रफ्तार बढ़ी, चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की. पहले हाइवा पेड़ से टकराया, जिससे पेड़ टूट गया. फिर भी हाइवा नहीं रुका और सीधे 18 चक्का हाइवा से टकरा गया. जब चालक बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था, तभी अगला टायर ब्लास्ट हो गया और हाइवा पलट गया. चालक वाहन से बाहर नहीं निकल पाया और उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन को भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. घटना के बाद थाना प्रभारी ने आसपास के माइंस और क्रशर संचालकों से मदद ली और दो हाइड्रा, एक जेसीबी और एक पोकलेन मंगवाया. करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद हाइवा को सीधा कर चालक को बाहर निकाला गया. इस दौरान जिरवाबाड़ी पुलिस और अन्य स्थानीय लोग घटनास्थल पर लगातार डटे रहे. क्या कहती है पुलिस दुर्घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई. सबसे पहले मृतक को हाइवा के नीचे से निकल गया है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है. इस संबंध में जिरवाबाड़ी थाना में दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है. वरीय अधिकारी को निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. शशि सिंह थाना प्रभारी जिरवाबाड़ी

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version