एक माह से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब, निजी क्लिनिक में जांच कराने रहे मरीज

सदर अस्पताल का हाल, नहीं हो पायी मशीन की मरम्मत.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:33 PM
an image

साहिबगंज नगर. सदर अस्पताल में पिछले एक माह से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आये मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सेवा नहीं मिल पा रही है. कारण है कि अल्ट्रासाउंड मशीन खराब है. इस कारण अल्ट्रासाउंड कक्ष के दरवाजा पर ताला लटका है. नोटिस में लिखा है कि अल्ट्रासाउंड मशीन खराब रहने के कारण अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है. सदर अस्पताल में विगत दिनों से अल्ट्रासाउंड नहीं होने से गर्भवती महिलाओं के अलावा आम लोगों को पैसा लगाकर बाहर के निजी क्लिनिक में जांच करानी पड़ रही है. डाॅ रणविजय कुमार ने कहा कि अल्ट्रासाउंड मशीन की प्रोभ में खराबी के कारण जांच नहीं हो पा रही है. टेक्नीशियन आकर मशीन को दो चार दिनों में ठीक कर देने की बात कही है. जल्द ही मशीन को ठीक हो जाने के बाद अल्ट्रासाउंड की सेवा प्रारंभ कर दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version