पहली बारिश में ही पतना टू हिरणपुर सड़क की खुली पोल, निर्माण के कुछ माह बाद ही हो गया जर्जर

केंदुआ एवं बिशनपुर के ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी

By ABDHESH SINGH | July 20, 2025 8:22 PM
an image

पतना. पथ निर्माण विभाग की ओर से पतना चौक से हिरणपुर मुख्य सड़क निर्माण कराया गया था. लेकिन, कुछ ही माह में कई जगह सड़क जर्जर हो गयी है. इस कालीकृत सड़क उखड़ने लगी है. केंदुआ एवं बिशनपुर के ग्रामीणों ने बताया कि पहली बारिश में ही सड़क निर्माण के गुणवत्ता की पोल खुल गयी है. ग्रामीण इस्लाम शेख, अब्दुल रहीम, अनूप साहा, वसीम अकरम, राजेश यादव फिरोज अंसारी, सोनू, राजा, बिनोद, अमन, चंदन, पंकज सहित अन्य ने बताया कि हमलोगों ने कार्यस्थल पहुंचकर गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण की बात मुंशी से कही थी. मगर कुछ नहीं हुआ. मामले की लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों से की जायेगी. वहीं, कार्यस्थल पर योजना से संबंधित किसी प्रकार का बोर्ड नहीं होने के कारण प्राक्कलित राशि, संवेदक का नाम व अन्य जानकारी नहीं मिल पायी है. जिस कारण यहां संवेदक का पक्ष नहीं रखा जा सका है. वहीं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने कहा कि पतना चौक से हिरणपुर सड़क अगर कुछ स्थानों पर जर्जर हो गयी है, तो मरम्मत करायी जायेगी. गुणवत्ता से समझौता नहीं होने दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version