दशकों से पूर्वी प्राणपुर के गांवों को पक्की सड़क नसीब नहीं

दशकों से पूर्वी प्राणपुर के गांवों को पक्की सड़क नसीब नहीं

By SUMAN SAURAV | June 10, 2025 9:22 PM
feature

प्रतिनिधि, उधवा. पिछले कुछ वर्षों में उधवा प्रखंड के मुख्य सड़कों की मरम्मत किया गया है, परंतु ग्रामीण क्षेत्र, टोला- मोहल्ला की सड़कें अभी जर्जर अवस्था में है. साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड के कई ऐसे क्षेत्र है, जिन्हें वर्षों से पक्की सड़के नसीब नहीं हुई है. यहां वर्षों से कच्ची सड़क से आवागमन करने पर मजबूर हैं. यहां के लोग दशकों से रह रहे हैं, लेकिन लोग अब भी बेहतर सड़क को तरस रहे हैं. जानकारी के अनुसार प्रखंड के पूर्वी प्राणपुर पंचायत अंतर्गत शांति मोड़ से श्रीधर कॉलोनी दस तक करीब 5.5 किलोमीटर अब भी जर्जर अवस्था में है. सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हो गये है, जिसमें जलजमाव हो गया है. इस जर्जर सड़क में करीब 10 गांव हाफू टोला, हयातअली टोला, रियाजउद्दीन टोला, श्रीधर साहेब टोला, कतलामारी गांव, मोइनुद्दीन टोला, जमीन टोला, मुस्ताक टोला, मजहर टोला, रब्बुल टोला गांव के लोग प्रभाहित हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए विधायक एवं जिला प्रशासन के समक्ष मांग की गयी है. परंतु अब तक पहल नहीं हुई है.विभागीय सूत्रों की मानें तो उक्त सड़क की मरम्मती के लिए डीपीआर तैयार कर विभाग की भेजा जा चुका है. ग्रामीण बताते है कि हमें सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन ही मिलता है.स्थानीय ग्रामीण कलीमुद्दीन शेख,सद्दाम हुसैन,इस्माइल शेख,आइजूल शेख, हबील शेख शेख सहित दर्जनों ग्रामीण व महिलाओं ने बताया कि वर्षों से हम इसी कच्ची सड़कों से आवागमन करने को मजबूर है.इसमें खासकर बरसात के दिनों में सबसे अधिक परेशानी होती है.इन सड़कों में रोजमर्रा की कार्य भी प्रवाहित होती है.बच्चों को विद्यालय जाने, मरीज को अस्पताल पहुंचने,लोगो को बाजार व मुख्यालय आने – जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया कि बारिश के दिनों में जब सड़क कीचड़मय हो जाती है तब स्थानीय ग्रामीणों द्वारा चंदा जुगाड़ कर मिट्टी/डस्ट व अन्य सामग्री डालकर किसी तरह चलने लायक बनाता है.जर्जर अवस्था होने से करीब दस हजार से अधिक आबादी प्रवाहित होती है.ग्रामीणों ने जल्द से जल्द उक्त सड़क की मरम्मती की मांग की है. उक्त सड़क की मरम्मती के लिए वरीय विभाग रांची को डीपीआर तैयार कर भेजा जा चुका हैं.बहुत जल्द ही उक्त सड़क की मरम्मती कार्य शुरू होगी. अली मुर्तजा कनीय अभियंता आरईओ

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version