साहिबगंज.झारखंड एथलेटिक्स संघ एवं बोकारो जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में 25 मई से 26 मई तक बोकारो के चंदनक्यारी सिंथेटिक ट्रैक पर आयोजित झारखंड राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सिदो कान्हू स्टेडियम में संचालित आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु सोनोत मरांडी (10,000 मीटर, 5000 मीटर) एवं राजमहल के सुजीत सरकार (10,000 मीटर, 5000 मीटर) साहेबगंज जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में जिला का प्रतिनिधित्व करने के लिए बोकारो रवाना हुए. पूर्व में जिले के दोनों एथलीट लंबी दूरी में राज्य स्तर पर पदक प्राप्त करते हुए झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. जिले के दोनों खिलाड़ियों को डीसी हेमंत सती, जिला खेल पदाधिकारी पंकज कुमार झा, जेओए सदस्य राजेश यादव, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता ओम तत्सत, जिला ओलंपिक संघ के कल्याण श्रीवास्तव, माधव चंद्र घोष, संतोष उर्फ टिंकू, आवासीय कोच योगेश यादव, अशोक साहनी, निमाई चौधरी, प्रकाश सिंह बादल, सच्चिदानंद मिश्रा, श्याम विश्वकर्मा, बमबम कुमार, मनोज कुमार, आदित्य कुमार, कौशल किशोर मरांडी, गौतम झा, गौरव झा समेत जिलेवासियों ने बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामना दी.
संबंधित खबर
और खबरें