प्रतिनिधि, बोरियो.बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर बन्दकोला के पास सोमवार देर शाम एक अज्ञात मोटरसाइकिल की टक्कर से पादन गांव की रहने वाली 35 वर्षीय चांदी पहाड़िन गंभीर रूप से घायल हो गयी. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. जानकारी के अनुसार, महिला एक अज्ञात बाइक की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गई थीं. वह बोरियो थाना क्षेत्र के पादन गांव की चांदी पहाड़िन थीं. उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी. परिजनों ने उन्हें घायल अवस्था में बोरियो सीएचसी में भर्ती कराया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है और मृतिका के परिजनों से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें