सुहागिनों ने की वट-सावित्री पूजा, की अमर सुहाग की कामना

महिलाओं ने पूजा स्थल पर किया कथा का श्रवण, कच्चा सूत लेकर की पेड़ की परिक्रमा

By ABDHESH SINGH | May 26, 2025 8:12 PM
an image

साहिबगंज.वट सावित्री की पूजा सोमवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश के बीच सुहागिन महिलाएं अमर सुहाग की कामना को लेकर की. सुबह 10:40 के बाद पूजा करने महिलाओं की भीड़ उमड़ी थी. व्रत हर साल ज्येष्ठ माह में अमावस्या के दिन किया जाता है. हिंदू धर्म में महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री व्रत रखती है, जो स्त्री इस व्रत को सच्ची निष्ठा से करती है, उसे न सिर्फ पुण्य की प्राप्ति होती है, बल्कि उसके पति पर आयी सभी परेशानियां भी दूर हो जाती है. पति के प्राणों को यमराज से छुड़ाकर ले आयी थी. व्रत को महिलाएं, अखंड सौभाग्यवती रहने की मंगलकामना से करती है. सुहागिन महिलाएं वट वृक्ष में कच्चा धागा को लपेटकर वट सावित्री की पूजा करती है. शहर के पटेल चौक, गांधी चौक, भरतिया कॉलोनी, टमटम स्टैंड, पुलिस लाइन मंदिर, पुलिस लाइन कैंपस, गांधी चौक, चौक बाजार, चानन, बहुतल्ला, तालबन्ना, साउथ कॉलोनी, झरना कॉलोनी, गोदाबाड़ी हाट परिसर, महादेवगंज समेत अन्य जगहों पर पूजा की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version