बरहरवा. प्रखंड के बड़ा सोनकड गांव में सोमवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम के तहत जनजातीय समुदाय के समग्र विकास एवं उन्हें शत-प्रतिशत सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जागरूकता एवं लाभ संतृप्ति शिविर सह समाधान सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़ा सोनाकड़ पंचायत की मुखिया सोना किस्कू ने की. इस दौरान प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जनजातीय समाज जागरूकता का विस्तार करना है तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे उन तक पहुंचाने का काम करना है. वहीं, विशेष रूप से दुर्बल जनजातीय समूह को सशक्त करना है. उन्होंने इस अभियान के माध्यम से जन-धन योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, छात्रवृत्ति योजना, जल जीवन मिशन सहित केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया. इस दौरान दर्जनों लोगों ने विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाया. मौके पर पंचायत सचिव सुधीर कुमार साहा के अलावे विभिन्न विभागों के अधिकारी व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें