बोरियो. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में विधिक सेवाएं सह मेगा सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश रजनीकांत पाठक, रेलवे के न्यायाधीश राहुल कुमार, बीडीओ नागेश्वर साव, पीएलवी माधुरी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. तत्पश्चात लोगों को कानूनी एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायाधीश रजनीकांत पाठक ने कहा विधिक सेवा प्राधिकार कानूनी सहायता एवं सरकारी लाभ दिलाने में मदद करता है. रेलवे के न्यायाधीश राहुल कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि साल में हम आपके बीच दो बार आते है और आपको विधिक रूप से सशक्त करने का कार्य करते हैं. शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये थे. इस मौके पर पीएलवी कुर्बान अंसारी, सुमित हेम्ब्रम, बीपीआरओ परमानंद मंडल, पंचायत सचिव जितेंद्र पंडित, मुंशी किस्कू, अधिवक्ता लाल बाबू यादव, रतन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें