
चांडिल. चौका थाना के टुइडुगंरी स्थित गणपति मिल्क प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (अमूल दूध) कंपनी के एकाउंट ऑफिस में अचानक आग लग गयी. इससे कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी थी. कंपनी में कार्यरत सभी मजदूरों को कंपनी गेट से बाहर कर दिया गया. हालांकि इसमें जान-माल का अधिक नुकसान नहीं हुआ है. घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे की है. कंपनी में आग लगने की सूचना चौका थाना एवं अग्निशमन विभाग को दिया गया. मौके पर चौका पुलिस एवं अग्निशमन वाहन पहुंचा. काफी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटा में आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है ऑफिस की एसी से आग लगी थी. इससे पूरे कमरे में आग पकड़ ली. आग लगते ही कमरे के सभी कर्मचारी बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. कंपनी प्रबंधन के अनुसार आग से तीन कंप्यूटर और अलमीरा में रखे कागजात जलकर राख हो गये हैं.
झामुमो कार्यालय के पास पेड़ में लगी आग गम्हरिया.
गम्हरिया ऊषा मोड़ के पास झामुमो कैंप कार्यालय स्थित पेड़ में अचानक आग लग गयी. अगलगी की वजह से चिंगारी गिरने से नीचे बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. प्रखंड अध्यक्ष भोमरा माझी ने बताया कि पेड़ के नीचे स्थित कार्यालय में कुछ लोगों के साथ बैठे थे इसी दौरान उपर से चिंगारी गिरने लगी. ऊपर देखने पर पता चला कि 11 हजार का तार पेड़ की डाली पर सटने से आग लग गयी है. इसके बाद तत्काल इसकी सूचना विद्युत विभाग के देकर बिजली कटवा दी गयी. इससे आग बुझ गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है