कल्पना और मां रूपी सोरेन संग चाकुलिया पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, अपने फुफेरे भाई कपूर टुडू को दी श्रद्धांजलि

Hemant Soren: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन और मां रूपी सोरेन के साथ सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड के चाकुलिया पहुंचे. अपने दिवंगत फुफेरे भाई कपूर टुडू उर्फ कपूर बागी के श्राद्धकर्म (दशकर्म) में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने फुफेरे भाई कपूर टुडू उर्फ कपूर बागी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.

By Guru Swarup Mishra | May 19, 2025 7:25 PM
an image

Hemant Soren: चांडिल/चौका(सरायकेला-खरसावां), हिमांशु गोप-झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड के चाकुलिया में सोमवार की दोपहर को ढाई बजे सड़क मार्ग होते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन एवं मां रूपी सोरेन के साथ अपने फुफेरे भाई दिवंगत कपूर टुडू उर्फ कपूर बागी के श्राद्धकर्म (दशकर्म) में शामिल होने पहुंचे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फुफेरे भाई दिवंगत कपूर टुडू उर्फ कपूर बागी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने अपनी फुआ (बुआ) से मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया. श्राद्धकर्म में घाट कर्म से उठे परिजनों को नया वस्त्र दिया. रिश्तेदारों के अनुसार दशकर्म में उपयोग आनेवाली सामग्री दी.

चाकुलिया में करीब साढ़े तीन घंटे रुके सीएम


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने परिवार के साथ करीब 3:30 घंटे तक यहां रुके. उसके बाद शाम करीब सवा पांच बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन और मां रूपी सोरेन के साथ रांची के लिए सड़क मार्ग होते हुए निकल गए. इस अवसर पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी मुकेश लुणायत, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, जुगसालाई विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू समेत अन्य नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड: पाक महीने में नापाक हरकत, अपनी ही नाबालिग बिटिया से दुष्कर्म के दोषी को आखिरी सांस तक उम्रकैद, 1 लाख जुर्माना

सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम


मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत मौके पर मौजूद थे. जगह-जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

ये भी पढ़ें: CEC Gyanesh Kumar: ‘वोटर लिस्ट के खिलाफ एक भी अपील नहीं’ सीईसी ज्ञानेश कुमार ने दिल्ली में की झारखंड की सराहना

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: दुमकावालों सावधान! रेड अलर्ट जारी, रांची समेत इन 8 जिलों में 3 घंटे के अंदर झमाझम बारिश, वज्रपात की चेतावनी

ये भी पढ़ें: ACB Trap: हजारीबाग में करप्शन के खिलाफ ACB का एक्शन, राजस्व कर्मचारी 3 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version