सरायकेला. सरायकेला लैंपस कार्यालय परिसर में मंगलवार को खरीफ की खेती के लिए किसानों में बीज का वितरण किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी नितिश कुमार ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है. कृषकों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से निरंतर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बीज विनिमय एवं वितरण योजना के तहत किसानों को 50% अनुदान पर बीज दिया जा रहा है. अब किसान को खेती करने में कम लागत के साथ अधिक मुनाफा मिलेगा. उन्होंने कृषकों को धान की खेती के साथ दलहन, तेलहन, मोटे अनाज व अन्य वैकल्पिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया. कृषि कार्य में अधिक मुनाफा के लिए किसानों को संगठित होकर आधुनिक तकनीक से खेती करने व सरकारी स्तर से चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लेने को कहा. इससे पूर्व कार्यक्रम का डीसी नितिश कुमार सिंह व जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
संबंधित खबर
और खबरें