Champai Soren: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच झामुमो विधायक ने दी सफाई

झारखंड के पूर्व सीएम और कोल्हान टाइगर चंपाई सोरन के बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच झामुमो के खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खुद के बीजेपी में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है.

By Kunal Kishore | August 18, 2024 4:29 PM
feature

Champai Soren : खरसावां, शचिंद्र दाश– पिछले दो दिनों से झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की खबरों से अटकलों का बाजार गर्म है. वहीं इस बीच खरसावां के झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के साथ बीजेपी में शामिल होने के खबरों का खंडन किया है.

झामुमो विधायक ने क्या कहा ?

झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि उनके बारे में मीडिया में खबर चलाई जा रही है कि पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के साथ वह दिल्ली जा रहे हैं और बीजेपी ज्वाईन कर रहे हैं. उन्होंने इन सारी खबरों को खंडन किया और कहा वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में जनता के बीच मौजूद हैं.

खरसावां की जनता ने भूखे-प्यासे जिताया चुनाव : गागराई

दशरथ गागराई ने कहा ‘खरसावां की जानता ने 2014 से अब तक भूखे-प्यासे रह कर मुझे चुनाव में जीत दिलाई है. मुझ पर खरसावां के मतदाताओं का बहुत बड़ा कर्ज है. बीजेपी में शामिल हो कर मैं अपने मतदाताओं को धोखा नहीं दे सकता.’

शिबू सोरेन राज्य के सर्वमान्य नेता : गागराई

दशरथ गागराई ने आगे कहा कि ‘दिशोम गुरु शिबु सोरेन इस राज्य के सर्वमान्य नेता है. उनकी छत्र-छाया में मैं राजनीति में हूं. हम आधी रोटी खा लेंगे, मगर गुरुजी के मान सम्मान को नीचे होने नहीं देंगे. झामुमो इस राज्य की माटी की पार्टी है और मुझे गर्व है कि मैं इस पार्टी का सिपाही हूं’.

झामुमो विधायक ने सोशल मीडिया में जारी किया बयान

विधायक दशरथ गागराई ने अपने सोशल मीडिया पर प्रेस बयान जारी किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए मीड़िया में चल रहे खबरों का खंडन किया है.

Also Read : Champai Soren के BJP में शामिल होने की खबरों को झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया बीजेपी की साजिश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version