
खरसावां. कुचाई क्षेत्र के तरम्बा गांव में बुधवार को पुलिस ने 578 किलो प्रतिबंधित अवैध डोडा बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने प्रधान मुंडा को गिरफ्तार कर जेल जेल भेज दिया है. एसपी मुकेश लुणायत को मिली गुप्त सूचना पर एसआइटी टीम ने छापेमारी कर डोडा जब्त किया. कुचाई थाना में प्रेस कॉंन्फ्रेंस कर सरायकेला के एसडीपीओ समीर कुमार सावैयां ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीते कई महीनों से अवैध अफीम व पोस्ता की खेती और बिक्री के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन कर प्रधान मुंडा के घर पर छापेमारी की गयी. इस दौरान उसके घर से 22 बोरा में 578.090 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया. बताया गया कि छापेमारी में बरामद डोडा पिछले वर्ष की खेती के हैं.
छापेमारी दल में ये थे शामिल : सरायकेला एसडीओ समीर सावैयां, पुलिस निरीक्षक सरायकेला एसपी गुप्ता, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, दलभंगा ओपी प्रभारी रविंद्र मुंडा, एएसआइ मनोज कुमार शर्मा, कुचाई थाना के सैट सशस्त्र बल एवं दलभंगा ओपी के आइआरबी सशस्त्र बल के जवान.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है