Home झारखण्ड सरायकेला-खरसावाँ Saraikela News : बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, दबने से चालक की मौत

Saraikela News : बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, दबने से चालक की मौत

0
Saraikela News : बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, दबने से चालक की मौत

चांडिल/चौका.सरायकेला-खरसावां जिले के चौका व ईचागढ़ थाना क्षेत्र में बालू का अवैध खनन व परिवहन थम नहीं रहा है. क्षेत्र में दिन-रात ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई हो रही है. चौका थाना क्षेत्र के चांदुडीह-दुबराजपुर सड़क पर दुबराजपुर में बुधवार की रात ट्रैक्टर पलटने से चालक की दबने से मौत हो गयी. चालक की पहचान काशीडीह गांव निवासी प्रदीप कुमार माझी (41) के रूप में हुई. सूचना पाकर गुरुवार की सुबह चौका पुलिस काशीडीह गांव पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया.

पुलिस के पहुंचने से पहले ट्रैक्टर लेकर भाग गया मालिक

घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक पहुंचा. पुलिस को सूचना दिये बिना ट्रैक्टर को उठाकर ले गया. वहीं, शव को उसके घर पहुंचा दिया. गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली, तब काशीडीह पहुंची.

चांदुडीह, मुखिया होटल व घोड़ानेगी में होता है भंडारण

जानकारी के अनुसार, ईचागढ़ व तिरुलडीह थाना क्षेत्र में सुवर्णरेखा नदी से दिन रात बालू का अवैध उत्खनन हो रहा है. इसके बाद चौका के चांदुडीह व चांडिल क्षेत्र के मुखिया होटल, घोड़ानेगी आदि जगह पर भंडारण किया जाता है. चौका मोड़ आने से बचने के लिए ट्रैक्टर से चांदुडीह-रोयाडीह होते हुए दुबराजपुर ग्रामीण सड़क से परिवहन किया जाता है. भंडारण स्थल से हाइवा पर लोड कर जमशेदपुर भेजा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version