प्रतिनिधि, सरायकेला
जैक बोर्ड 10वीं में सरायकेला-खरसावां जिला का परीक्षाफल 85.03 प्रतिशत रहा है. राज्य में 22 वें स्थान पर रहा है. जिला की लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया. जिले में 86.50 प्रतिशत लड़कियां व 83.4 प्रतिशत लड़के सफल हुए हैं. जिले में वर्ष 2024 में 89.6 प्रतिशत रिजल्ट रहा था. इस वर्ष लगभग चार प्रतिशत की गिरावट आयी है. जिले में रिजल्ट का प्रतिशत लगातार घट रहा है. वर्ष 2023 में 97.57 प्रतिशत, वर्ष 2024 में दो प्रतिशत गिर कर 95.35 प्रतिशत, 2025 में सीधे 10 प्रतिशत गिरावट आते हुए 85 प्रतिशत में रह गया है.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सरायकेला का रिजल्ट शत-प्रतिशत: सरायकेला सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है. स्कूल के 108 परीक्षार्थियों में 106 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. दो विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं. जिला टॉप 20 में स्कूल के पांच बच्चे शामिल हैं. प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य ने बताया कि स्कूल अधिकतर बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है