18 हज यात्रियों को लगाया गया टीका, दी गयी जानकारी

टीकाकरण शिविर लगाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2025 10:06 PM
feature

सिमडेगा. अलफलाह सोसाइटी व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मंगलवार को सदर अस्पताल सभागार में हज यात्रियों के लिए टीकाकरण शिविर लगाया गया. मौके पर इस साल हज यात्रा में जाने वाले 18 हज यात्रियों को टीका लगाया गया. साथ ही स्वास्थ्य जांच की गयी. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राजेश कुमार ने हज यात्रियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि भारत की तुलना में सऊदी अरब में अधिक गर्मी रहती है और अधिक वक्त धूप में रहना पड़ता है. इसलिए लोग अधिक से अधिक पानी, ग्लूकोज और ओआरएस पीयें. मौके पर मौलाना मिन्हाज रहमानी और मौलाना आसिफुल्लाह ने हज के अरकान और अरकान को पूरा करने की जानकारी दी. मौलाना ने इंडिया से सउदी तक के सफर तथा हज और उमरा के बारे बताया. मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष खुबैब शाहिद ने सोसाइटी द्वारा किये गये कार्यों के बारे जानकारी दी. मौके पर हज यात्रियों को सोसाइटी की ओर से उपहार दिये गये. इस साल हज यात्रा पर पर जाने वाले वालों में 18 लोग शामिल हैं, जिसमें मोहम्मद फारूक, आशिया फारूक, मो असलम अंसारी, नइमा खातून, मोहम्मद मजहर हुसैन, नरगिस परवीन, मोहम्मद सुफियान परवेज, जुलेखा परवीन, मोहम्मद इम्तियाज पप्पू, नूरजहां खातून, अलाउद्दीन अशरफ, शादाब अली, शहजाद अली, निखत महमूद, मोहम्मद अनीस, रोशन आरा, शाहजहां खान, अनवरी खातून शामिल हैं. हज यात्रियों को सहयोग करने के लिए जिला स्तर पर हज सहयोग समिति का गठन किया गया, जिसमें हाजी तौहिद को सदर, खुबैब शाहिद को सेक्रेटरी, मौलाना मिन्हाज रहमानी को ट्रेनर बनाया गया. वहीं हाजी शाकिर, हाजी खालिद, मो इबरार, शादाब अली, मो इबरार, सुफियान परवेज, अजीमुल्ला अंसारी, डॉ इम्तियाज, शकील अहमद, आकिब अहमद, मो मोइज, हाफिज फरहान, शहजादा प्रिंस, इम्तियाज, निखत महमूद, साबरिन परवीन, अफसाना परवीन, आरफा जन्नत को सदस्य बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version