केतुंगाधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

केतुंगाधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2025 11:23 PM
an image

बानो. प्रखंड के केतुंगाधाम शिव मंदिर में सावन माह की अंतिम सोमवारी पर शिव भक्तों की भीड़ लगी रही. शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया और भगवान भोलेनाथ की पूजा की. पूरा शिवालय बोल बम के जयकारों से गूंज उठा. जय भोले के नारे के साथ झूमते नाचते और बाबा का भजन करते हुए हजारों की संख्या में बाबा के भक्त पहुंचे. साथ ही पूरा मंदिर परिसर भक्ति में डूब गया. इधर, मंदिर परिसर में लगे मेले में भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर परिसर के चारों ओर कांवरियों का तांता लगा रहा. मंदिर परिसर में समिति द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गयी थी. जलाभिषेक कार्यक्रम को सफल बनाने में केतुंगा धाम न्यास समिति के दिलीप पांडा, ओम प्रकाश साहू, बंधनु केरकेट्टा, सखिंद्र साहू, श्याम शिखर, रोहित साहू सोनी, राधेश्याम साहू, अभिषेक साहू, विक्रम साहू, अविनाश पंडा, संगम साहू आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

कांवर यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों भक्त

बोलबा. प्रखंड में कांवरिया संघ बोलबा के तत्वावधान में शंख नदी से दनगद्दी तक कांवर यात्रा का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के काफी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए. श्रद्धालुओं ने शंख नदी से जल उठा कर लगभग 13 किमी पैदल चल कर दनगद्दी शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक किया. सामूहिक महाआरती का आयोजन किया गया. साथ ही महाप्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम में कांवरिया संघ बोलबा द्वारा कांवर यात्रा में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह पर पानी, फल आदि व्यवस्था की गयी थी. कछुपानी मंदिर के समीप कांवरियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कांवरिया संघ के नेहाल जायसवाल, अमरजीत शाह, निखिल सोनी, पद्मुमन सिंह, प्रशांत जायसवाल, शेखर जायसवाल आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version