210 मरीजों का इलाज कर दी गयी दवा

झारखंड लीवर व किडनी फाउंडेशन ने निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2025 10:05 PM
an image

सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा की पहल पर नगर भवन में झारखंड लीवर व किडनी फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक भूषण बाड़ा सहित जिप सदस्य जोसिमा खाखा, सीएस डॉ रामदेव प्रसाद, डॉ जयंत कुमार घोष व डॉ प्रज्ञा पंत घोष ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में मरीज पहुंच कर पेट, लीवर, किडनी व शरीर की सभी आवश्यक जांच आधुनिक मशीन से जांच कराते हुए उचित परामर्श लिया. कैंप में 210 मरीजों का इलाज करते हुए नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य सिमडेगा, सुखी सिमडेगा के संकल्प को साकार करने की दिशा में आज का यह अवसर हमारे जिले के लिए एक सकारात्मक कदम है. कहा कि बीमारी केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि यह घर, समाज व विकास की गति को प्रभावित करती है. इसलिए हमने यह संकल्प लिया है कि हर घर तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे. हर नागरिक स्वस्थ रहे. आज का निशुल्क चिकित्सा शिविर इस सोच का हिस्सा है. हमारा प्रयास है कि हर नागरिक को बिना आर्थिक चिंता के बेहतर इलाज और परामर्श मिले. मौके पर किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रज्ञा पंत घोष, लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ जयंत कुमार घोष, डॉ एस कुमार, डॉ ऋषभ, जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, मनोज जायसवाल, अजीत लकड़ा, एजाज अहमद, सलमान खान, अख्तर खान, शकील अहमद, सिलबेस्टर बघवार, वाल्टर टोप्पो, आकाश सिंह, चंदन कुमार सिंह, शिव प्रसाद केशरी, लखन गुप्ता, कौशल रोहिला, रतन प्रसाद, बजरंग गोयल, प्रतिमा कुजूर, नीला नाग, जूली लुगून मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version