39 युवक-युवतियों को ग्रहण किया दृढीकरण संस्कार

39 युवक-युवतियों को ग्रहण किया दृढीकरण संस्कार

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2025 9:49 PM
an image

जलडेगा. प्रखंड के बाड़ीबिरंगा स्थित जीइएल चर्च में दृढीकरण संस्कार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में टकरमा पेरिस के चैयरमेन पादरी जेपीजे गुड़िया व बाड़ीबिरंगा पास्टोरेट चेयरमैन पादरी उषम डांग ने विशेष धार्मिक अनुष्ठान करते हुए 39 युवक-युवतियों का दृढीकरण संस्कार ग्रहण कराया. इस दौरान पेरिस चैयरमेन पादरी जेपीजे गुड़िया ने दृढीकरण संस्कार ग्रहण करने वाले युवक-युवतियों का स्वागत किया तथा प्रभु के बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. मौके पर पास्टोरेट सचिव बिरसा लुगून, मंडली सचिव जुनाथान हेमरोम, प्रचारक सिंहासन लकड़ा, विजय लुगून मौजूद थे.

प्रस्तावित उच्च विद्यालय में बाल संसद का गठन

बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित प्रस्तावित उवि में बाल संसद का गठन किया गया. इसमें प्रधानमंत्री अजय तोपनो, उपप्रधानमंत्री शिवांगी कुमारी, अनुशासन मंत्री हेमराज साय, उप अनुशासन मंत्री प्रिया अंजलि कुमारी, संचार मंत्री कुमोद सिंह, सांस्कृतिक मंत्री मोहित सिंह भुइयां, सफाई मंत्री पवन महतो, जल मंत्री ऋषभ टेटे, खेल मंत्री मनीषा कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री अनुष्का तोपनो को बनाया गया. प्रधानाध्यापिका कल्याणी बरला ने नवनिर्वाचित बाल संसद के सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि विद्यालय के सफल संचालन के लिए बाल संसद का गठन किया गया है. बच्चों में गुणात्मक शिक्षा को लेकर बाल संसद का गठन जरूरी है. इस अवसर पर मनोहर प्रसाद, सूर्यभूषण स्वर्णकार, मनिंद्र सिंह, सोनू सिंह, रश्मि एक्का, मंजु कुमारी, निर्मला कुमारी, यज्ञ वीर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version