
सिमडेगा. चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में मोती अग्रवाल गुट व राजेश शर्मा गुट ने पूरी ताकत झोंक दी है. मोती अग्रवाल व राजेश शर्मा गुट द्वारा शनिवार को शहरी क्षेत्र में रोड शो किया गया. इस दौरान दोनों गुटों ने अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं से वोट करने की अपील की. इस क्रम में एक निर्दलीय प्रत्याशी नरेश शर्मा ने भी शहरी क्षेत्र में घूम-घूम कर प्रत्याशियों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. राजेश शर्मा व मोती अग्रवाल गुट द्वारा चुनाव जीतने के लिए हर प्रकार के हथकंडे और तरीकों को अपनाया गया है. मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए दोनों ही टीम ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. अब देखना यह है कि 30 जून को जीत किस गुट की होती है. चुनाव में कुल 43 प्रत्याशियों के पक्ष में 684 मतदाता वोट करेंगे. 29 जून को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. स्थानीय आनंद भवन के ऊपरी तल्ले पर मतदान होगा. चुनाव प्रभारी भारत षाड़ंगी ने बताया कि वोट की काउंटिंग 30 जून को होगी. बताया कि दोनों गुट के 21-21 सदस्य चुनाव मैदान में हैं. एक निर्दलीय प्रत्याशी नरेश शर्मा मैदान में है. किसी एक गुट के 11 सदस्य विजेता होकर आते हैं, तो उस गुट को विजेता घोषित किया जायेगा. वे अपने गुट के एक सदस्य को अध्यक्ष चुन सकते हैं. चुनाव प्रभारी भारत षाड़ंगी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए सहयोगी के रूप में योगेंद्र मेहरा, राम कैलाश राम, देवेंद्र तिवारी, यूसुफ खान, दीपक पुरी तथा नारायण बंसल मौजूद रहेंगे. श्री षाड़ंगी ने यह भी बताया कि कि प्रत्याशियों की सूची लंबी है. इसलिए प्रत्याशियों की छोटी पर्ची जारी की गयी है. उक्त पर्ची को लेकर मतदाता काउंटिंग हॉल में जा सकते है. पर्ची देख कर अपने पसंद के उम्मीदवार को अपना वोट कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है