कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना के लसिया गांव स्थित एमआर फुटवेयर नामक दुकान में सोमवार की मध्य रात एक नकाबपोश अपराधी ने आग लगा दी, जिससे दुकान में रखी लगभग छह लाख की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. दुकान के मालिक मोहम्मद मंसूर अहमद ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सोमवार की शाम अपनी दुकान को बंद कर घर चला गया था. इस दौरान अज्ञात अपराधी द्वारा इसकी दुकान में आग लगा दी गयी, जिसकी सूचना रात में ही दुकान के बगल में रहने वाले ग्रामीण ने उसे दी. मोहम्मद मंसूर ने बताया कि आग बुझाने की कोशिश की, किंतु तब तक दुकान में रखे सारे सामान जल चुके थे. उसने बताया कि दुकान में लगभग छह लाख रुपये के जूते चप्पल थे, जो सभी जल कर नष्ट हो चुके हैं. घटना की सूचना कोलेबिरा पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली. घटना के जानकारी प्राप्त करने के लिए पुलिस ने अगल-बगल लगे सीसीटीवी को खंगाला, तो पाया कि सोमवार री रात लगभग 12 से 12.30 बजे के आसपास एक नकाबपोश व्यक्ति दुकान के बगल की गली से आया और दुकान में कोई तरल पदार्थ को छिड़क कर आग लगा दी. थाना प्रभारी ने कहा कि दुकान में आग लगने वाले अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें