By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2020 6:51 AM
सिमडेगा : सिमडेगा के एक व्यक्ति की कोरोना से रिम्स में मौत सिमडेगा. कोरोना से जिला में और एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया गया कि गुलजार गली निवासी सुधीर प्रसाद कोरोना से संक्रमित हो गये थे. उन्हें ठेठइटांगर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी.
इसके बाद उन्हें पॉलिटेक्निक कॉलेज कोविड अस्पताल में भती किया गया, लेकिन उनकी स्थिति जब बिगड़ने लगी, तो सोमवार को उन्हें गंभीर अवस्था में एंबुलेंस से रिम्स ले जाया गया. रिम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. सुधीर प्रसाद के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी. सुधीर प्रसाद रामरेखा धाम के अलावा अन्य धार्मिक व सामाजिक संगठन से भी जुड़े हुए थे.
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .