प्रतिनिधि सिमडेगा. ऑटोनोमस दिवस पर शहरी क्षेत्र के घोचो टोली चर्च परिसर में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन प्रचारक नोवेल मिंज ने प्रार्थना के साथ किया. इसके बाद प्रतियोगिताओं की शुरुआत की गयी. प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया. 0 से 5 वर्ष बालक वर्ग में 50 मीटर रेस में रोनी केरकेट्टा, अश्विन किंडो, अहान केरकेट्टा, बालिका वर्ग में आर्पिता मिंज, मर्सी सिफा लकड़ा, अनया फियोना तिर्की, बिस्कुट रेस बालक में रोनी केरकेट्टा, अश्विन किंडो, रिषभ मांझी, बिस्कुट रेस बालिका में मर्सी सिफ़ा लकड़ा, ग्लाची रानी कुमारी, अर्पिता मिंज, मेंढक रेस बालक में अश्विन किंडो, रोनी केरकेट्टा, अंबारा लकड़ा, मेंढक रेस बालिका में अर्पिता मिंज, मर्सी सिफ़ा लकड़ा, अरिका मिंज, 6 से 10 बालक वर्ग के 50 मीटर रेस में विवेक टोप्पो, एकांस कोरयार, अंकित टेटे, बालिका वर्ग में अभर्या मिंज, अनन्या लकड़ा, ऋषियाना मिंज, बैलून फोड़ रेस बालक वर्ग में ऑर्किड ओहमा कुजूर, प्रतीक लकड़ा, अयांश लकड़ा, चम्मच रेस बालिका में आलिया मिंज, ऋषियाना मिंज, उपासना कुजूर, बोरा रेस बालक में ऑर्किड ओहमा कुजूर, समर्पण किंडो, अर्पित बाड़ा, बालिका वर्ग में आलिया मिंज, रिशियाना मिंज, खुशी अर्चना टेटे, बालक (11-15 वर्ष)100 मीटर रेस में दिशान लकड़ा, अंश एक्का, अनुभव बाड़ा, बालिका वर्ग में जुली हो, पुनिता मिंज, किरण जोजो, मुर्गा लड़ाई रेस बालक में अंश एक्का, अंश कुजूर, अनुग्रह तिर्की, सुई धागा रेस में स्मृति लकड़ा, तनु एक्का, पुनीत मिंज, बालक वर्ग 400 मीटर रेस में निखिल टोप्पो, डेनिस लकड़ा, बिपिन बाड़ा, 21 से 30 पुरुष वर्ग 200 मीटर रेस में सुनील एक्का, नवीन मिंज, उत्तम लकड़ा, कुर्सी रेस में नवीन मिंज, अभिसार खाखा, सुनील एक्का, मियूजिकल कोन रेस पुरुष में प्रवीण कुजूर, अमित लकड़ा, गुलशन लकड़ा, महिला वर्ग में संध्या मिंज, असीमा लकड़ा एवं एलियामा लकड़ा को क्रमशः प्रथम, दुतीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया.
संबंधित खबर
और खबरें