By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2025 11:18 PM
सिमडेगा. प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा की अदालत ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी मकरू मांझी को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. साथ ही 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया. बताया गया 31 मई 2019 को जलडेगा थाना क्षेत्र के रोबगा गांव में बिरसू मांझी और उसकी पत्नी सुकरो देवी की हत्या मकरू मांझी ने कुसुम पेड़ को लेकर उत्पन्न विवाद के कारण पत्थर से कूच कर कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने मकरू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने गवाहों के बयान व दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उक्त सजा सुनायी. इस मामले में अभियोजन पक्ष से लोक अभियोजन अमर कुमार चौधरी ने दलीलें पेश की.
मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलाने की पहल
सिमडेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के खूंटीटोली गांव में हाल ही में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों को हिट एंड रन योजना के तहत मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की गयी. सड़क सुरक्षा समिति सिमडेगा के प्रतिनिधियों द्वारा मृतक के घर जाकर आवश्यक विवरण संकलित किया गया व आश्रित को मुआवजा दिलाने के लिए निर्धारित हिट एंड रन मुआवजा आवेदन फार्म जनरेट करने की प्रक्रिया शुरू की गयी. सड़क सुरक्षा मैनेजर ने आश्वासन दिया कि निर्धारित प्रक्रिया के तहत सभी दस्तावेजों की पूर्ति कर शीघ्र ही मुआवजा राशि निर्गत करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .