सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की तिमाही विश्लेषण प्रस्तुत किया गया. उपायुक्त ने सभी बैंकर्स से कहा कि जिले के बैंक जिनका जमा साख अनुपात 40 प्रतिशत से कम है, वह चिंता का विषय है. किंतु जिन बैंकों की साख जमा अनुपात 20 प्रतिशत से भी कम है, वह बेहद शर्मनाक है. जिले की वार्षिक साख योजना की उपलब्धि संतोषजनक नहीं पायी गयी. उपायुक्त ने कहा कि बैंकों को ऋण देने उदासीनता देखी जा रही है. उपायुक्त ने जिले में एटीएम बढ़ाने के साथ बांसजोर व जलडेगा में एटीएम स्थापित करने को कहा. उपायुक्त ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधान मंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की भी समीक्षा की. बैठक में डीडीएम नाबार्ड, रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि, एलडीएम समेत बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें